यूपी में मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठा रहे लोग, मुफ्त बिजली योजना का लाभ रहे 76.6 प्रतिशत उपभोक्ता

इटावा
जनपद में 9,177 नलकूप उपभोक्ता हैं, जिनमें से 7026 उपभोक्ता सरकार की मुफ्त बिजली योजना का लाभ ले रहे हैं, जबकि शेष 2151 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके द्वारा इस योजना का लाभ नहीं लिया गया। आंकड़ों के अनुसार 76.6 प्रतिशत नलकूप उपभोक्ता मुफ्त बिजली से अपने खेतों की सिंचाई कर फसलों को हरा-भरा रख रहे हैं। सरकार के द्वारा इन नलकूप के लिए 10 घंटे मुफ्त बिजली देने का प्रावधान है। वैसे तो यहां जनपद में अभी किसी भी नलकूप उपभोक्ता के बिल में गड़बड़ी का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इन उपभोक्ताओं के बिलों की जांच की जाएगी।

बिजली बिल में 100 प्रतिशत छूट की व्यवस्था
एक जनवरी 2022 से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर निजी नलकूप वाले किसानों के बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट दी गई थी। इसके बाद फरवरी 2023-24 के बजट में सरकार ने इन किसानों के बिजली बिल में 100 प्रतिशत छूट की व्यवस्था की थी। जिसके बाद एक अप्रैल 2024 से योजना लागू हुई। इस योजन में उन निजी नलकूप उपभोक्ताओं को शामिल किया गया था जिनका वर्ष 2023 तक का पूरा बकाया बिल जमा था। इसके बाद योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं द्वारा पंजीयन करना शुरू कर दिए गए थे। जनपद में 7026 उपभोक्ता सरकार की मुफ्त बिजली योजना का लाभ ले रहे हैं, जबकि शेष 2151 उपभोक्ता ऐसे जो अभी इस योजना में शामिल नहीं हुए हैं। जिसकी मुख्य वजह यह है कि इन उपभोक्ताओं का वर्ष 2023 तक का बकाया बिजली बिल जमा नहीं था।
 
हालांकि विभाग के द्वारा लगातार योजना का लाभ लेने के लिए शेष बचे निजी नलकूप उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द बकाया का भुगतान कर पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। खास बात तो यह है कि जो उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले रहे हैं उनके द्वारा अभी तक किसी भी तरह की बिल संबंधी शिकायत विभाग में नहीं की गई है। फिर भी विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इन उपभोक्ताओं के बिल की जांच विभाग के द्वारा की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.