आज कांग्रेस के गुलाम नबी आज़ाद ने कहा की हर 5 मिनट मे ट्वीट करने वाले मोदी ने अमेरिका द्वारा कश्मीर को भारत शासित कहने पर चुप क्यों रहे l शासित का मतलब होता है की भारत वहाँ शासन करता है वो भारत का हिस्सा नहीं है जब की कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है l
आजाद ने कहा की अपने को एकलौता देश भक्त पार्टी कहने वाली बीजेपी को इस बात का जवाब देना चाहिए l उन्होने कहा की सरकार ने भारत की एकता और अखंडता के साथ समझौता किया है l
यह मामला तब का है जब अमेरिका सलौउद्दीन को आतंकी घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा था l उसी प्रेस ब्रीफ मे अमेरिका के तरफ से कश्मीर को भारत शासित कहा गया था l
Comments are closed.