माया और अखिलेश की पार्टी में गठबंधन ?

टाइम्स ऑफ इंडिया  के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी और बसपा के बीच गठबंधन का ऐलान पटना में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में होने वाली रैली में होगा.

अखिलेश ने बुधवार को कहा कि वो रैली में जा रहे हैं और मायावती को भी इसमें शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है.

जब अखिलेश से प्रतिद्वंद्वी रहे सपा और बसपा के बीच संभावित गठबंधन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इसका ऐलान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की रैली में ही होगा.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ठीक बाद भी अखिलेश यादव ने मायावती के गठजोड़ करने के संकेत दिए थे. उन्होंने बीजेपी को रोकने के लिए ऐसा करने की बात कही थी.

Comments are closed.