महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पत्रकारों संग मनाया होली मिलन समारोह

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
इंदौर,12 मार्च।
होली के शुभ अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मंगलवार को लगातार तीसरे वर्ष पत्रकार बंधुओं के साथ होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह उत्सव महापौर सचिवालय में उल्लास और मस्ती के साथ संपन्न हुआ, जिसमें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े संपादक, पत्रकार, कैमरामैन और फोटोग्राफर बड़ी संख्या में शामिल हुए।

होली मिलन समारोह में बीजेपी शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्रवण चावड़ा, मीडिया टीम के रितेश तिवारी, आलोक दुबे, देवकीनंदन तिवारी, शरद व्यास सहित कई वरिष्ठ नेता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके अलावा, स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल और वुमंस प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश की अध्यक्ष शीतल राय भी विशेष रूप से मौजूद थीं।

समारोह के दौरान गायक कपिल तिवारी ने होली के पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे माहौल संगीतमय और उत्साहपूर्ण हो गया। पत्रकारों और अतिथियों ने रंगों के इस पर्व में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएँ दीं और सामूहिक रूप से होली के आनंद को साझा किया।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने पत्रकारों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया समाज का आईना है और उनके साथ मिलकर यह उत्सव मनाना उनके प्रति सम्मान का प्रतीक है।

इस आयोजन ने न केवल पत्रकारिता जगत और प्रशासन के बीच मजबूत रिश्ते को दर्शाया, बल्कि इंदौर में सामाजिक सद्भाव और सौहार्द की परंपरा को भी आगे बढ़ाया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

Leave A Reply

Your email address will not be published.