नई दिल्ली : देश जी जनता के लिए खुसखबरी है l देश मे महंगाई 5 साल के सबसे निचले स्तर पर है l सब्जियों, दलों और दूध उत्पादों और खाद्य पदार्थों की कीमत सस्ता होने से खुदरा मुद्रास्फीति जून माह मे 1.54 % के निचले स्तर पर आ गया l मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविन्द सुब्रमण्यम ने संवाददाताओ से कहा 1.54% का यह आकड़ा 5 साल के निचले स्तर है और यह व्यापक आर्थिक स्थिरता मे मजबूती को दिखता है l अब भारतीय रिज़र्व बैंक अपने दर मे कटौती का सोच सकता है l
उन्होने कहा की यह स्तर 1999 और उस के पहले 1978 मे रहा है l उपभोगता मूल्य सूचकांक की नई श्रिंखला जनुअरी 2012 मे लागु की गईl पिछले महीने या इस साल मई मे मुद्रास्फीति 218% रही l वही इस समय पिछले साल 5.77 % रही थी l
Comments are closed.