मस्क ने यूक्रेन में इंटरनेट बंद करने की धमकी दी

नई दिल्ली,11 मार्च। टेस्ला और स्टारलिंक के CEO इलॉन मस्क ने यूक्रेन को इंटरनेट बंद करने की धमकी दी है। मस्क ने रविवार को कहा कि अगर उन्होंने यूक्रेन में अपना स्टारलिंक इंटरनेट सिस्टम बंद कर दिया तो यूक्रेन की डिफेंस लाइन ढह जाएगी।

मस्क का स्टारलिंक इंटरनेट सिस्टम, यूक्रेन को मिलिट्री कम्युनिकेशन (सैन्य संचार) बनाए रखने में मददगार रहा है। मस्क ने X पर पोस्ट कर लिखा,

हालांकि, बाद में उन्होंने दूसरे X पोस्ट में सफाई देते हुए कहा कि चाहे मैं कितना भी यूक्रेन की पॉलिसी के खिलाफ रहूं, मैं कभी वहां स्टारलिंक के टर्मिनल बंद नहीं करूंगा। मैं स्टारलिंक इंटरनेट को सौदेबाजी के लिए इस्तेमाल नहीं करूंगा।

मस्क ने पोलैंड के विदेश मंत्री को छोटा आदमी कहा

मस्क के पहले पोस्ट पर पोलैंड के विदेश मंत्री रैदोस्लाव सिकोर्स्की ने लिखा कि यूक्रेन के स्टारलिंक के लिए पोलैंड सालाना 50 मिलियन डॉलर (436 करोड़ रुपए) देता है। किसी जंग में विक्टिम को डराना धमकाना तो अलग बात है, लेकिन अगर स्पेसएक्स इंटरनेट प्रोवाइडर के तौर पर भरोसेमंद नहीं रहता है, तो हमें विकल्प खोजने होंगे।

इसके जवाब में मस्क ने कहा, ‘चुप बैठो, छोटे आदमी। तुम स्टारलिंक की कीमत का एक छोटा सा हिस्सा देते हो। वैसे भी स्टारलिंक का कोई विकल्प नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.