मस्क ने मोदी को स्पेसशिप का कवच दिया

नई दिल्ली,14 फरवरी। फ्रांस और अमेरिका दौरे पर गए पीएम मोदी को कई गिफ्ट मिले और उन्होंने भी कई गिफ्ट दिए।अमेरिकी बिजनेसमैन इलॉन मस्क ने मोदी को स्पेसएक्स की स्टारशिप फ्लाइट टेस्ट 5 का हीट शील्ड यानी कवच से बना मोमेंटो दिया। ये कवच अंतरिक्षयान को भीषण तापमान से बचाता है।

मोदी ने मस्क के बच्चों को रवींद्रनाथ टैगोर की द क्रिसेंट मून, द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन और विष्णु शर्मा की पंचतंत्र किताब उपहार में दी।

वहीं राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी को एक किताब अवर जर्नी टुगेदर गिफ्ट की। 320 पन्नों की इस किताब में ‘2019 में हुए हाउडी मोदी’ और ‘ 2020 में हुए नमस्ते ट्रम्प’ प्रोग्राम की तस्वीरें हैं।

  • इलॉन मस्क ने पीएम मोदी को हीट शील्ड टाइल मोमेंटो दिया।
  • इस टाइल का इस्तेमाल 13 अक्टूबर 2024 को मस्क की स्टारशिप की फ्लाइट के 5वीं उड़ान में किया गया था।
  • हीट शील्ड टाइलें अंतरिक्षयान को भीषण गर्मी से बचाती है।
  • इनका इस्तेमाल घरों, वाहनों और अंतरिक्षयान में किया जाता है।
  • पीएम मोदी ने इलॉन मस्क के बच्चों को तीन किताबें उपहार में दीं।
  • इसमें एक किताब विष्णु शर्मा की पंचतंत्र की कहानियों की है।
  • बाकी दो किताब रवींद्रनाथ टैगोर की द क्रिसेंट मून और द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन है।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी को किताब गिफ्ट दी

  • 320 पन्नों की इस किताब में ‘हाउडी मोदी’ (2019) और ‘नमस्ते ट्रम्प’ (2020) प्रोग्राम की तस्वीरें हैं।
  • ट्रम्प ने इस किताब पर मैसेज भी लिखा- मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट।
  • इस किताब की ऑनलाइन कीमत 6000 रुपए से 6873 रुपए तक है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.