मध्य प्रदेश : सिंधिया का सत्याग्रह, शिवराज के उपवास का जवाब l

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उपवास का जवाब कांग्रेस के सांसद सिंधिया सत्याग्रह कर के देंगे l कांग्रेस इस मौके को पुरी तरीके से भुनाने मे लगी है l प्रदेश के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अब इस  राजनीती मे कूद गए  है और उन्होने 3 दिनों का भोपाल मे सत्याग्रह करने की घोषणा की है l 

सिंधिया 12 जून को इंदौर जाएंगे वहाँ वो हॉस्पिटल मे भर्ती किसानो से मिलेंगे और किसानो के साथ चर्चा करेंगे रात्रि विश्राम इंदौर मे ही करेंगे और अगले दिन वो मंदसौर जाएंगे, जहाँ वो मृतक किसान के परिवार वालो से मिलेंगे और वापिस इंदौर रात्रि विश्राम करेंगे l  फिर वो दुसरे दिन भोपाल के लिए रवाना हो जायेंगे l रास्ते मे वो देवास , सीहोर एवं सभी किसान आन्दोलन प्रभावित जगहों के किसानो से मिलते हुए भोपाल पहुचेंगे और अगले दिन से तीन दिनों का सत्याग्रह आन्दोलन करेंगे  l

सिंधिया का सत्याग्रह टीटी नगर दशहरा मैदान को सुनिश्चित किया गया है और उस की इज्जाजत के लिए प्रशासन को आवेदन दी दिया गया है l 

Comments are closed.