मध्य प्रदेश मे किसानों की गिरफ्तारी के आदेश l
मंदसौर शहर मे आज उत्तेजक किसान आंदोलनकरियो ने पुलिस और पुलिस वालो पर हमला किया उस पे बाद जवाबी करवाई मे पुलिस ने फायरिंग की जिस मे 3 किसानो की मौत हो गई एवं बहुत से किसान घायल हो गएl
प्रदेश के मंदसौर ज़िले मे किसानो द्वारा उग्र प्रदर्शन करने कई बाद सरकार ने उन पे करवाई करने का फैसला किया है l
मंदसौर शहर की इंटरनेट बंद कर दी गई है एवं वह पुलिस को सख्त करवाई करने का निर्देश दे दिया गया है l किसानो ने वह रेलवे गेट तोड़े के आग लगा दी एवं हिंसक प्रदर्शन किया l इस आंदोलन से सब से ज्यादा नीमच शहर प्रभावित हुआ है l कल की मुख्यमंत्री के अस्वासन कई बाद भी किसानो नै आंदोलन ख़त्म नहीं किया l आज गृहमंत्री ने किसानो पाई सख्त करवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है l वही भोपाल मई आज सुबह दूध पुलिस की सख्त निगरानी मे वितरित कराया गया और इस आंदोलन का असर सब्जीयो के भाव पे भी पड़ना शुरू हो गया है l
Comments are closed.