मक्का मे आतंकी हमला, एक महिला समेत 5 संदिग्ध गिरफ्तार

रियाद : सऊदी अरब के इंटीरियर मिनिस्ट्री ने जानकारी दि की मक्का शहर के मुख्य मस्जिद पर हमले की कोशिस की गई l हमला की इस कोशिस को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया l इस हमले मे एक हमलावर ने अपने को उड़ा दिया l 5 लोगो को अरेस्ट किया गया है इस मे एक महिला भी है l इस हमले मे 6 लोग घायल हुए है l 
हमले के वक़्त हजारो लोग मस्जिद मे थे l इस हमले मे मस्जिद का एक हिस्सा दह गया जिसमे 6 विदेशी नागरिको सहित 5 पुलिस वाले भी घायल हुए l 

Comments are closed.