195 देशो की सहमति से बनी पेरिस डील से अमेरिका ने अपने को दूर कर लिया है l ट्रम्प ने भारत और चीन का हवाला देते हुआ कहा की यह दोनों देश ज्यादा प्रदुषित देश है , और इश डील से अमेरिका को आर्थिक नुकसान होगा और इन देशो को फ़ायदा होगाl मे अमेरिका की पालिसी अमेरिका फर्स्ट को नुकसान नहीं पंहुचा सकताl वही जहा भारत और चीन को नई कोयला प्लांट लगाने की अनुमति होंगी जो सही नहीं है l
भारत ने अपना रुख पहले हीं साफ़ कर दिया है की वोह इश डील को ले के प्रतिबद्ध है l
Comments are closed.