बेटी बचाओं ,बेटी पढ़ाओ वालें मध्यप्रदेश में बैल की जगह खुद हल चलने को मजबूर है बेटिया l

भोपाल : मध्यप्रदेश जहां से पुर देश मे एक सकारात्मक सन्देश गया बेटी बचाओं , बेटी पढाओ जो की अब एक अभियान का रोप ले चूका है l उस प्रदेश मे किसान की बेटिया बैलो की जगह हल चलाने को विवश है, और यह कहानी प्रदेश मे किसानो के हाल को बयान करता है l 

यह घटना मध्य प्रदेश के पांगरी गाव की है l यहाँ यह दोनों लडकिया आर्थिक परेशानी के चलते हल चलाने को मजबूर है l यह दोनों लडकिया पैसे की कमी के कारण बैल नहीं खरीद सकती इस कारण वो अपना स्कूल छोड कर खेत मे अपने पिता का मदद करने को मजबूर है l 

पांगरी गाव के सरदार कहला का कहना है की – मेरे पास पैसा मै बैल खरीद सकू l यह दोनों लडकिया 14 साल की राधिका और 11 साल की कुंती है l इस घटना के सामने आने के बाद जिला पब्लिक रिलेशन अधिकारी आशीष शर्मा ने कहा की मामले की जाँच की जा रही है और उन का पता चलने पर उन की मदद की जाएगी l 

 

 

Comments are closed.