बुकमायशो पर जारी ब्लाॅकबस्टर सप्ताह के दौरान पाईये शानदार आॅफर्स
-मूवी टिकट बुकिंग्स् पर फ्लैट डिस्काउंट्स और निष्चित उपहार से रमज़ान उत्सव का मज़ा हो जाएगा दुगना-
बुकमायशो, भारत के सबसे बडे़ आॅनलाइन इंटरटैन्मेंट टिकटिंग कम्पनी द्वारा 16 जून 2017 से 26 जून 2017 तक चलने वाले अपने ब्लाॅकबस्टर सप्ताह की शुरूआत की जा चुकी है। इसके दौरान बुकमायशो देष के लाखों लोगों के लिये पसंदीदा मूवी टिकटिंग प्लैटफार्म पर सभी मूवी टिकट बुकिंग्स् पर फ्लैट डिस्काउंट एवं निष्चित उपहार दे रहा है।
यह आॅफर मध्यप्रदेष के कुछ चुनिंदा शहर जिनमें शामिल हैं भोपाल, इन्दौर एवं जबलपुर में लागू है। इन शहरों से सभी उपयोगकर्ता जो एक बार में कम से कम दो टिकट खरीदते हैं, वे प्रोमो कोड डव्टप्म्ै का उपयोग करते हुए सीधे 150 रूपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं या 50 प्रतिषत राषि कम चुका कर (जो भी कम से कम हो) टिकट प्राप्त कर सकते हैं। बुकमायशो उपयोगकर्ता जो इसके प्लैटफार्म पर टिकट खरीदते समय 300 रूपये या इससे अधिक मूल्य के स्नैक्स खरीदते हैं वे स्वतः ही 75 रूपये अतिरिक्त राषि का डिस्काउंट प्राप्त करेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, सभी उपयोगकर्ताओं को मेकमायट्रिप से घरेलू उड़ान पर 750 रूपये तक का निष्चित डिस्काउंट भी मिलेगा।
ब्लाॅकबस्टर सप्ताह में अधिक से अधिक छूट प्राप्त करें। आॅफर समयावधि के अंत में सभी उपयोगकर्ता जिन्होंने आॅफर समयावधि में मूवी टिकट की खरीदी की है वे एक लकी ड्राॅ में भी शामिल होंगे, जहां उनके लिये बम्पर प्राईज़ भी होगा। इसमंे तीन भाग्यषाली विजेता एक पूरी तरह से मुफ्त थाईलैण्ड ट्रिप जीतेंगे एवं पांच उपयोगकर्ता सम्पूर्ण नवीन वनप्लस मोबाइल फोन के विजेता बनेंगे।
माज़्र्दी कलियानीवाला, उपाध्यक्ष-बिजनेस इंटेलीजेंस एण्ड मार्केटिंग, बुकमायशो, कहते हैं, ‘‘भारत में सिनेमा सिर्फ मनोरंजन का एक रूप ही नहीं है बल्कि यह दोस्तों और परिवार को एकसाथ लाने का एक अवसर भी है। इस उत्वस पर हमारे ब्लाॅकबस्टर सप्ताह के माध्यम से हम अपने उपयोगकर्ताओं की खुषियों को और बढ़ा रहे हैं। हमे विष्वास है कि मध्यप्रदेष में मूवी देखने जाने वाले दर्षक हमारे आॅफर्स का अत्यधिक लाभ उठाएंगे।’’
Comments are closed.