बिहार मे 12 वी topper गणेश कुमार आज गिरफ्तार कर लिया गया है l वो आर्ट्स सब्जेक्ट मे टोपर है l इसने अपनी उम्र 24 साल बताई है जबकि वह 42 साल के है l गणेश ने 1990 मे 10वी की परीक्षा पास की थी और अपना फर्जी कागज़ दे के एडमिशन लिया l गणेश का रिजल्ट निलंबित कर दिया गया है साथ ही साथ स्कूल की मान्यता भी निलंबित कर दी गई है और स्कूल प्रबंधन पे कारवाई का आदेश दिया है l गणेश दो बच्चो का बाप है और उस के पहले बच्चे की उम्र 8 साल है l
आखिर यह दोष किस का है , सरकार का, समाज का, माहौल का खैर दोष जिस का भी हो बदनाम तो पुरी सरकार, प्रदेश हो रहा है l
Comments are closed.