बांग्लादेश मे चल रही गायों की तस्करी l

बांग्लादेश और भारत का बोर्डेर विश्व का पाचवाँ सबसे बड़ा बोर्डेर है जो 4000 km लम्बा है l यही वो रास्ता है जहा से हर साल लाखों गायें तस्करी का शिकार होती है l बांग्लादेश भारत बोर्डेर पर जानवरों के तस्करी करने वाले दलाल सक्रिय है और वो इस काम को अंजाम दी रहे है l अभी हाल ही मे BSF ने कुछ लोगो को पकड़ा है जो जानवरों की तस्करी कर रहे थे l उन के पास से 140 गाये और भैसे पकड़ी गई , जिसकी तस्करी ब्रहमपुत्र नदी के रास्ते हो रही थी l 140 मवेशी मे 80 % भैस और 20 % गाये है l इन जनवरी को कोई नीलामी रशीद भी नहीं है मतलब यह अवैध रूप से लाये जा रहे थे l अब ज़मीं से कम नदी के रास्ते ज्यादा तस्करी की घटना बढ़ गई है l प्रत्येक साल लाखों की संख्या मे मवेशी पकडे जाते है और यह अकड़ा ऑफिसियल है l 

Comments are closed.