बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया, विदेश मंत्रालय ने जताई गहरी चिंता

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

नई दिल्ली 20 अप्रैल 2025  : बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के एक नेता भाबेश चंद्र रॉय की कथित अपहरण और हत्या की घटना ने भारत सरकार को चिंतित कर दिया है। इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से स्पष्ट शब्दों में सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “इस अमानवीय हत्या को भारत ने गहरे दु:ख और चिंता के साथ संज्ञान में लिया है।” उन्होंने कहा कि “यह घटना उस सुनियोजित उत्पीड़न का हिस्सा लगती है, जो बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ लंबे समय से जारी है।”

उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “हम इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करते हैं और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से दोहराते हैं कि वह किसी भी प्रकार की बहानेबाज़ी किए बिना, हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी संवैधानिक और नैतिक ज़िम्मेदारी निभाए।”

इस घटना पर प्रकाश डालते हुए बांग्लादेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘द डेली स्टार’ ने बताया कि यह दर्दनाक घटना दिनाजपुर ज़िले में घटी, जहां भाबेश चंद्र रॉय को कथित तौर पर उनके ही घर से अगवा किया गया और फिर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई।

इस घटनाक्रम ने एक बार फिर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारत की ओर से उठाई गई यह आवाज़ न केवल अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान इस ओर आकर्षित करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारत अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों और जीवन की रक्षा को लेकर गंभीर है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

Comments are closed.