बांग्लादेश पुलिस ने दो फिल्म एक्ट्रेसेस को हिरासत में लिया

ढाका ,7 फरवरी। बांग्लादेश पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच ने गुरुवार को 2 फिल्म एक्ट्रेसेस को हिरासत में लिया है। इन दोनों एक्ट्रेसेस के नाम मेहर अफरोज शॉन और सोहाना सबा है। दोनों ही बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक मेहर के खिलाफ राजद्रोह के आरोप लगे हैं, जबकि सोहाना के खिलाफ लगे आरोपों की अभी जानकारी नहीं मिली है।

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एडिशनल कमिश्नर रेजाउल करीम मलिक के मुताबिक इन्हें इंटेल के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्हें राजधानी ढाका के मिंटू रोड स्थित डीबी कार्यालय ले जाया गया।

न्यूज एजेंसी ANI से फोन पर बात करते हुए मलिक ने बताया कि हमें कुछ जानकारी मिली है। इसके आधार पर हमने मेहर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

मेहर अफरोज के पिता का घर जलाया

मेहर अफरोज के पिता और जमालपुर जिला अवामी लीग के पूर्व सलाहकार मोहम्मद अली के घर में गुरुवार को तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई। घटना शाम करीब 6:30 बजे नरुंदी रेलवे स्टेशन के इलाके में हुई।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार शाम छात्रों और स्थानीय लोगों ने नरुंदी बाजार में जुलूस निकाला था। थोड़ी देर बाद ये जुलूस मोहम्मद अली के घर पहुंचा। इसके बाद हमलावरों ने मेहर के पिता के घर पर ईंटें और पत्थर फेंके और बाद में आग लगा दी।

मेहर के पिता ने पिछले चुनाव में जमालपुर-5 (सदर) सीट पर टिकट के लिए चुनाव लड़ा था। लेकिन पार्टी से टिकट नहीं मिलने की वजह से वे चुनाव नहीं लड़ पाए। मेहर की माँ, ताहुरा अली, 1996 में आरक्षित सीट से अवामी लीग की सांसद थीं।

मेहर ने फेसबुक पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना की थी। वे बांग्लादेश की फेमस एक्टेस, डायरेक्टर, कोरियोग्राफर और प्लबैक सिंगर हैं।

प्रदर्शनकारियों ने हसीना के पिता का घर फूंका शेख हसीना ने बुधवार रात फेसबुक पर अपने समर्थकों को संबोधित किया था। उनके भाषण से पहले बांग्लादेश के कई शहरों में हिंसा भड़क गई थी।

प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान ‘बंगबंधु’ के ढाका स्थित धनमंडी-32 आवास पर धावा बोला और तोड़फोड़ की। गुरुवार सुबह शेख हसीना के घर ‘सुधा सदन’ में भी आग लगा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.