जोहान्सबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 2018 सत्र के लिए हैंपशायर क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है और अब वह अपनी फि टनेस हासिल करने के लिए इस सत्र में क्लब के लिए खेलेंगे। गौरतलब है कि स्टेन चोट के चलते आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे। अब उन्हें उम्मीद है कि वह हैंपशायर क्लब की तरफ से खेलते हुए अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे ताकि वह फिर से दक्षिण अफ्रीका की टीम में वापसी कर सकें। स्टेन हैंपशायर क्लब के लिए पहले जून में 50 ओवरों का एक मैच और फिर इसके बाद काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे। तेज गेंदबाज स्टेन ने नवंबर 2016 के बाद से अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए केवल एकमात्र टेस्ट मैच खेला है। इसके बावजूद उन्हें इस महीने फिर से नए राष्ट्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है। उन्हें 2016 में वाका मैदान पर कंधे में चोट लग गई थी। 34 साल के स्टेन के अलावा ओपनर हाशिम आमला भी तीन महीने के लिए हैंपशायर के साथ जुड़ चु़के हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैचों में 419 विकेट हासिल कर चुके स्टेन अगर तीन विकेट और प्राप्त करते हैं तो वह शान पोलक को पछाड़ कर अपने देश के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
Related Posts
Comments are closed.