स्टार भारत पर प्रसारित शो ‘प्यार के पापड़’ शो के जीएसटी (सोनू पाठक) सेट पर एक मिमिक्री एंटरटेनर के रूप में चर्चित हैं। सोनू को कुल 48 भाषाओं में मिमिक्री करने आती है, जिसमें से टाइगर श्रॉफ की आवाज़ सबसे यूनिक मानी जाती है।
सोनू पाठक बताते हैं कि मुझे मिमिक्री करना बहुत पसंद है। मैं हमेशा कोशिश करता हूँ की मैं नई आवाज़ को ट्राई करूँ चाहे वो मेल हो या फीमेल। मैंने इससे पहले जब इस शो में भाभी का किरदार निभाया था तो उस दौरान मैंने एक फीमेल वॉइस यूज़ की थी जो लोगों को बहुत पसंद आई थी। मेरी आवाज़ सबसे ज़्यादा यूनिक तब लगती है। जब मैं टाइगर श्रॉफ की आवाज़ में बात करता हूँ।
सोनू ने बताया कि लोगों को मेरी मिमिक्री सेट पर बहुत पसंद आती है। मैं फ्री टाइम में सेट पर सभी की मिमिक्री करता हूँ, जिससे लोग हमेशा एंटरटेन होते हैं। मुझे कुल 48 लोगों की मिमिक्री करने आती है और अब मुझे भरोसा है कि मैं यह आंकड़ा 50 तक जल्द ही पंहुचा दूंगा। अगर मुझे ऑनस्क्रीन इस हुनर को पेश करने का मौका मिला तो मैं इसे ज़रूर करूँगा।
ऐसे में जब सोनू अपने मिमिक्री वाले हुनर से सेट पर सबका दिल जीत रहे हैं तो उम्मीद है की वह इस हुनर के साथ ऑनस्क्रीन आने पर भी दर्शकों को खूब पसंद आएँगे।
देखते रहिए ‘प्यार के पापड़’ शो हर सोमवार से शनिवार शाम 7. 30 बजे स्टार भारत पर।
Comments are closed.