पीएम मोदी और एलन मस्क की बातचीत, भारत में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा

नई दिल्ली, 20 अप्रैल 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में से एक और अमेरिकी प्रशासन में डीओजीई (डिपार्टमेंट गवर्नमेंट एफ़िशिएंसी) का नेतृत्व संभाल रहे एलन मस्क के बीच गुरुवार को एक अहम फोन कॉल बातचीत हुई। इस चर्चा का केंद्र भारत और अमेरिका के बीच टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में साझेदारी को और मज़बूत बनाना रहा।
यह बातचीत ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर ने वैश्विक व्यापार और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। अमेरिका ने चीन से आने वाले सभी सामानों पर 245% का भारी-भरकम टैक्स लगा दिया है, और जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 125% तक का टैक्स बढ़ा दिया है। इससे टेक्नोलॉजी कंपनियों को वैकल्पिक मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन की तलाश करनी पड़ रही है, और भारत अब इस दिशा में एक मज़बूत दावेदार बन कर उभरा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा “एलन मस्क से बातचीत हुई जिसमें हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। हमने वॉशिंगटन में हुई पिछली मुलाकात की बातों को आगे बढ़ाया। भारत अमेरिका के साथ इन क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”
इस बातचीत में खासतौर पर मस्क की कंपनियों टेस्ला और स्टारलिंक के भारत में निवेश को लेकर भी चर्चा हुई। पहले भी खबरें आई थीं कि टेस्ला भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है और स्टारलिंक इंटरनेट सेवा भी जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है।
अमेरिकी कंपनियों के लिए अब चीन में व्यापार करना पहले जितना आसान नहीं रहा। ऐसे में भारत, जहां मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से मौजूद है और सरकार टेक इंडस्ट्री को लेकर बेहद सक्रिय है, एक स्वाभाविक विकल्प बनता जा रहा है। एलन मस्क की कंपनियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, जहां उन्हें न केवल बड़ा बाजार मिलेगा, बल्कि स्थिरता और समर्थन भी।

इस बातचीत को अमेरिका-भारत साझेदारी के भविष्य की दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। यदि टेस्ला और स्टारलिंक जैसे बड़े नाम भारत में आते हैं, तो इससे देश को नई टेक्नोलॉजी, रोजगार और वैश्विक पहचान मिलने में बड़ी मदद मिलेगी। इससे यह साफ़ है कि भारत अब वैश्विक स्तर पर ‘टेक हब’ बनने की दिशा में और तेज़ी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और एलन मस्क की यह बातचीत भविष्य में भारत के लिए निवेश, तकनीकी विकास और वैश्विक सहयोग के कई और नए दरवाज़े खोल सकती है।

Comments are closed.