दुबई पुलिस ने पहली बार रोबोट पुलिस अधिकारी को ड्यूटी पर लगाया है.
फिलहाल इस रोबोट पुलिस अधिकारी को शहर के मॉल्स और पर्यटन स्थलों की गश्त पर लगाया गया है.
लोग इसके जरिए अपराध की सूचना दे सकते हैं. इसका इस्तेमाल जुर्माना भरने में भी हो सकता है और इसकी छाती पर लगे टचस्क्रीन से सूचना हासिल भी की जा सकती है. दुबई पुलिस के स्मार्ट सर्विसेज विभाग के महानिदेशक ब्रिगेडियर खालिद अल रज़ूकी ने बताया, “हमये रोबोट आंकड़े भी जुटाएगा. इस डेटा को ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक विभाग के साथ शेयर भी किया जा सकेगा.
दुबई का प्रशासन चाहता है कि साल 2030 तक पुलिस बल में 25 फीसदी रोबोट शामिल किए जाएं.
लेकिन ये भी साफ किया गया है कि रोबोट पुलिस में इंसानों की जगह नहीं लेंगे. अपने पुलिस अफसरों को इस मशीन के बदले हटाने नहीं जा रहे हैं. लेकिन जिस तादाद में दुबई में लोग बढ़ रहे हैं, हम पुलिस अधिकारियों को सही जगहों पर तैनात करना चाहते हैं ताकि वे शहर की सुरक्षा पर ध्यान दे सकें.”
Related Posts
Comments are closed.