नई दिल्ली। 6 मार्च 25। दिल्ली पंचायत संघ ने दिल्ली सरकार द्वारा बजट पर सुझाव मांगने की पहल का स्वागत करते हुए पंचायत प्रमुखों की बैठक बुलाई। जिसमें सर्वसम्मति से दिल्ली सरकार एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और दिल्ली देहात, गांव, गरीब, ग्रामीण किसानों, वन क्षेत्र एवं वन्यजीवों के हित में बजट में प्रावधान रखने से जुड़े विभिन्न सुझाव तय किए गए। साथ ही, दिल्ली सरकार के आमंत्रण का इंतजार करने का निर्णय लिया गया।
दिल्ली पंचायत संघ के प्रमुख थान सिंह यादव ने दिल्ली सरकार से आग्रह किया कि वह इसी तरह दिल्ली देहात के गांवों, गरीबों, किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार कार्य करती रहे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने, यमुना नदी को अविरल एवं निर्मल बनाने, साहिबी नदी को अतिक्रमण मुक्त व स्वच्छ करने, वन क्षेत्र विकसित करने, वन्यजीवों एवं पक्षियों के लिए जल स्रोत तैयार करने तथा सड़कों पर विचरण कर रही गायों के लिए गौशालाओं के विस्तार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बजट में समुचित प्रावधान किया जाना चाहिए। इस संबंध में पंचायत में प्रस्ताव पारित किया गया है।
दिल्ली पंचायत संघ के सह-प्रमुख सुनील शर्मा ने कहा कि संघ अपने सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर बजट में प्रावधान के सुझाव देने के लिए दिल्ली सरकार के आधिकारिक आमंत्रण का इंतजार करेगा। यदि सरकार द्वारा सुझावों पर चर्चा के लिए आमंत्रित नहीं किया जाता, तो पंचायत संघ आगामी रणनीति तय करेगा कि अपने बजट सुझावों को सरकार तक कैसे पहुंचाया जाए।