नागिन 2 की जगह अब से चंद्रकांता

नागिन 2 की जगह अब से चंद्रकांता
रेटिंग चार्ट में अव्वल रहने और दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद भारतीय टेलीविजन का अभूतपूर्व लीडर नागिन 2 शनिवार 24 जून को खत्म हो जाएगा। कलर्स पर हाई नॉट के साथ शुरुआत के बाद नागिन 2 ने दर्शकों पर पकड़ जारी रखी और कसी हुई कहानी और नित नए मोड के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन जारी रखा। फाइनल एपिसोड के दौरान नई बुलंदी छूते हुए नागिन 2 धारावाहिक मनोरंजन की मशाल कलर्स के नए फैंटेसी धारावाहिक चंद्रकांता को सौंपेगा। रहस्यमय प्रेम कथा पर आधारित यह धारावाहिक चंद्रकांता (मधुरिमा तुली) और राजकुमार वीरेंद्र (विशाल आदित्य सिंह) के बीच ताकत और बदले का चरम संघर्ष दिखाता है। चंद्रकांता का प्रीमियर 24 जून को होगा और यह प्रत्येक शनिवार और रविवार को रात 8ः00 बजे कलर्स पर दिखाया जाएगा जबकि नागिन 2 का फाइनल एपिसोड शाम 7ः00 बजे प्रसारित होगा।
नागिन 2 के आखिरी एपिसोड में हम देखेंगे कि शिवांगी (मॉनी राय) अपनी माँ का बदला लेती है, शिवन्या की मौत हो जाती है क्योंकि वह अपने पति रॉकी (करणवीर बोहरा) के साथ मिलकर शेशा (अदा खान) को मारने की साजिश रचती है। फिर शिवांगी गुरू माँ से मदद मांगती है जो उसे बताती है कि शेशा तक्षिका है और उसे केवल अद्र्धानारीश्वर ही मार सकता है। नई साजिश के तहत शिवांगी और रॉकी शेशा को अद्र्धानारीश्वर के मंदिर में ले जाते हैं जहां वह उसे मार देते हैं। कहानी में सबसे बड़ा मोड तब आता है जब रॉकी शिवांगी की तरफ मुड़ता है और उसे मार देता है।
नागिन 2 के फाइनल एपिसोड के बारे में अदा खान उर्फ शेशा ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह विश्वास करना कठिन है कि हमने नागिन के दो ब्लॉकबस्टर सीजन पूरे कर चुके हैं। यह देखना बहुत शानदार सफर रहा है कि शेशा की ताकत नई बुलंदी पर पहुंची। नागिन के दोनों सीजन में मुझे शेशा, रुचिका और तक्षिका के विभिन्न रूपों के जरिए अपनी अभिनय प्रतिभा को निखारने और खोजने का अवसर मिला जिसे दर्शकों ने खुले दिल से अपनाया। एक्टर के रूप में यह मेरे लिए खास उपलब्धि है। उसका रहरयमयी आकर्षण और मकसद बहुतों को चैंकाता है तथा मुझे महसूस होता है कि एक्टर के लिए यह सबसे बड़ी सराहना है। इस सबके बीच मुझे मौनी, करणवीर, सुधा मैम और आशिका के साथ शूटिंग करना बहुत याद आएगा। यकीनन मुझे पूरी टीम और धारावाहिक की बहुत याद आएगी। इस सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं रहा। ’’
करणवीर बोहरा उर्फ रॉकी ने कहा, ‘‘नागिन 2 मेरे लिए शानदार सफर रहा है। हमने सचमुच कठिन काम किया है और यह देखना हमारे लिए बहुत अच्छा रहा कि हमें इन प्रयासों के लिए दर्शकों से खूब प्यार और सराहना मिली। हर नया धारावाहिक आपको नई टीम के साथ काम करने का मौका देता है तथा मुझे सुधा जी, मॉनी, अदा और अन्य सह कलाकारों के साथ काम करना पसंद आया। यकीनन जब अच्छी तरह लिखी गई भूमिका करने को मिले तो वह जीवनभर का बेहतरीन रोल बन जाता है। मैं एक और महान किरदार के लिए एकता को धन्यवाद देता हूं।’’
चंद्रकांता का प्रीमियर वीकएंड तिलस्मी खंजर के लिए नौगढ़ की महारानी इरावती और विजयगढ़ की महारानी रत्नप्रभा के बीच महाजंग का साक्षी बनेगा। घायल होने से पहले महारानी रत्नप्रभा अपनी नवजात बेटी चंद्राकांता को जादुई डॉल्फिन को सौंप देती है और उसे सुरक्षित भेज देती है जबकि खंजर भगवान विष्णु को सौंप देती है। महारानी इरावती विजयगढ़ पर कब्जा कर लेती है और बुरी शासक बनती है। कहानी 21 साल आगे बढ़ती है तो चंद्रकांता अपने सौतेली माता-पिता के साथ रहती नजर आती है। वह अपनी विरासत और जादुई शक्तियों से अनजान है। इरावती के बेटे राजकुमार वीरेंद्र से उसका आमना-सामना होता है और वह उसकी साजिश नाकाम कर देती है तथा वह अपने राज्य में लौट जाता है। जादु और अनंत रहस्य की दुनिया में क्या वीरेंद्र और चंद्रकांता एक बार आमने-सामने होंगे ?

Comments are closed.