दिशा परमार के जज़्बे को सलाम!
अपने पिता के निधन के महज 4 दिनों में शूटिंग पर लौटीं यह एक्ट्रेस
कहते हैं ‘शो मस्ट गो आॅन’ यानी कुछ भी हो, शो हर हाल में जारी रखना होगा। लेकिन क्या सचमुच ऐसा हो सकता है? यह कहने में भले ही आसान लगे लेकिन जब कोई अपना बेहद करीबी इस दुनिया से चला जाता है तब यह इतना आसान नहीं रह जाता। ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक्ट्रेस दिशा परमार के पिता का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया। अपनी जिंदगी के इस सबसे बड़े दुख के साथ यह एक्ट्रेस स्वाभाविक रूप से बिखर गई होंगी। लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को अपने दुख से ऊपर रखा और अपने पिता के गुजर जाने के महज 4 दिनों में ही अपनी शूटिंग पर लौर्ट आइं।
बेहद टैलेंटेड होने के अलावा यह एक्टर अपने काम से भी बहुत प्यार करती हैं और उनका मानना है कि काम में डूब जाने से उन्हें इस सदमे से उबरने में मदद मिलेगी। वे कहती हैं, ‘‘अपने पिता को खो देने से बड़ा नुकसान कुछ नहीं हो सकता। वे मेरी दुनिया थे और उनके सिद्धांतों पर चलते हुए ही मैं उनकी मृत्यु के सिर्फ 4 दिन बाद यहां हूं। मुझे बस इस बात की राहत है कि आज वे जहां भी हैं बेहतर हैं, और उन्हें कोई दर्द महसूस नहीं हो रहा है। उन्होंने हमेशा मुझे सिखाया कि अपनी जिम्मेदारी को सबसे ऊपर रखें। उन्होंने हमेशा यह सिखाया कि अपनी भावनाओं और समस्याओं से पहले अपने कर्त्तव्यों को महत्व देना चाहिए। यह करते हुए मुझे भी अपने दुख से उबरने में मदद मिल रही है।’’
दिशा के शो ‘वो…अपना सा’ में उनके को-स्टार सुदीप साहिर ने कहा, ‘‘हम दिशा के पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। इसे एक कलाकार के रूप में दिशा की प्रोफेशनलिज्म और मैच्योरिटी ही कहेंगे जो इतने बड़े दुख के बावजूद इतनी जल्दी सेट पर लौर्ट आइं। उनकी जगह कोई और होता तो शूटिंग पर वापस लौटने में कुछ समय लगाता, लेकिन दिशा जानती हैं कि प्रोडक्शन के लिए उनके बिना शूटिंग करना कितना मुश्किल है। हम इस बात के लिए दिशा के जज़्बे को सलाम करते हैं। हम हमेशा दिशा को उनके बढ़िया काम के लिए जानते हैं, लेकिन उनके इस कदम ने एक बार फिर साबित कर दिया हम सभी उन्हें इतना क्यों चाहते हैं!’’
‘वो … अपना सा’ के सारे कलाकार और सदस्य, न सिर्फ पर्दे पर पर्दे से बाहर भी एक संयुक्त परिवार की तरह हैं। सभी लोग मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं दुख की इस घड़ी में दिशा को कम से कम परेशानी हो। हम भी प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर दिशा के पिता को शांति प्रदान करें।
Related Posts
Comments are closed.