सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को लंबे समय से इन घुसपैठियों की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। कई इलाकों में संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनकी निगरानी की जा रही थी। इसके बाद, विशेष टीमों ने छापेमारी कर इन अवैध नागरिकों को हिरासत में लिया।
पुलिस की यह कार्रवाई दिल्ली के सीमावर्ती और घनी आबादी वाले इलाकों जैसे सीलमपुर, ओखला, तुगलकाबाद, शाहीन बाग और आनंद विहार में की गई। इन इलाकों में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पहले भी शिकायतें दर्ज की गई थीं।
जांच में पता चला कि इनमें से कई घुसपैठिए फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड के जरिए भारतीय नागरिक बनने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन और कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद किए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, कई मामलों में ये अवैध घुसपैठिए छोटे-मोटे अपराधों, चोरी, झपटमारी और नशे के कारोबार में भी शामिल पाए गए हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
गिरफ्तार किए गए सभी 25 घुसपैठियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे भारत में कैसे आए और किसकी मदद से यहां रह रहे थे।
दिल्ली पुलिस ने यह भी साफ कर दिया है कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जरूरत पड़ी तो इन घुसपैठियों को डिपोर्ट (देश निकाला) भी किया जाएगा।
इस बड़े अभियान के बाद दिल्ली के नागरिकों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन से अपील की है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जाए।
Comments are closed.