तमिलनाडु में राजनीतिक भूचाल: MK स्टालिन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए वन मंत्री K. पोन्मुडि को DMK के उप महासचिव पद से हटाया, विवादित बयान पर मचा बवाल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

चेन्नई 13 अप्रैल 2025 – तमिलनाडु की राजनीति में बहुत बड़ा भूचाल आया । DMK के सुप्रीमो और मुख्यमंत्री MK स्टालिन ने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और वन मंत्री K. पोन्मुडि को उप महासचिव पद से हटा दिया है, और यह फैसला उस समय लिया गया है जब पोन्मुडि के हिंदू धर्म के प्रतीकों और सेक्स वर्कर्स  के बीच की तुलना करने वाले विवादित बयान  ने शैव और वैष्णव समुदायों  में भरी नाराजगी दी है। इस फैसले ने तमिलनाडु की सत्ता गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।

पोन्मुडि के खिलाफ इस फैसले के बारे में स्टालिन ने आधिकारिक बयान में सीधे कारण नहीं बताया, लेकिन संदेश स्पष्ट था – राजनीतिक नुकसान से बचने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई है। तुरंत ही  राज्यसभा सांसद त्रिची शिवा को नए उप महासचिव के रूप में नियुक्त कर दिया गया। एक और पार्टी बयान में यह बताया गया कि त्रिची शिवा को प्रचार सचिव  के पद से भी मुक्त किया गया है।

पोन्मुडि के बयान के बाद  यह संकट और भी गहरा हो गया जब एक वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह हिंदू धर्म के प्रतीकों और सेक्स वर्कर्स  की तुलना करते हुए दिखे। इसके बाद पूरे देश में उन्हें पद से हटाने की मांग  जोर पकड़ने लगी। BJP ने इस मौके को भुनाया और अमित मालवीया  ने आरोप लगाया कि पोन्मुडि “हिंदू धर्म को निशाना बनाने की मुहिम” को आगे बढ़ा रहे हैं, और इसे उधयनिधि स्टालिन द्वारा पिछले साल की गई सनातन धर्म पर की गई टिप्पणियों से जोड़ते हुए इसकी निंदा की।

मालवीया ने एक तीखे बयान में कहा, “यह सिर्फ असंवेदनशीलता नहीं है, यह करोड़ों लोगों की आस्था पर हमला है।” सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर तीव्र प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही हैं, और यह विवाद जल्द थमता हुआ नहीं दिख रहा है। तमिलनाडु के राजनीतिक हलकों में इस कदम को लेकर चर्चाएँ तेज हो गई हैं, और यह तय है कि पोन्मुडि का बयान अब एक  राजनीतिक विस्फोट बन चुका है, जिसकी गूंज आने वाले दिनों तक जारी रहने वाली है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!


Comments are closed.