12वीं के बाद ऑप्शन की भरमार है। केवल डॉक्टर या इंजीनियर बनने तक ही ऑप्शन सीमित नहीं बचे है। मैथ्स में इंजीनियरिंग और साइंस में मेडिकल की पढ़ाई के अलावा कई बेहतर विकल्प हैं। स्टूडेंट्स अपनी रूचि के अनुसार कोर्स का चयन करें तो बेहतर करियर बना सकते हैं। खेल, म्यूजिक, मैनेजमेंट सहित कई ऐसे कोर्स हैं, जिनकी डिमांड दिनोदिन बढ़ती जा रही है। जानकारों के मुताबिक 12वीं के बाद स्टूडेंट ऐसे चौराहे पर खड़े होते हैं, जहां उन्हें एक खास क्षेत्र का चुनाव करना होता है, जो उनके करियर को मुकाम तक ले जा सके। लेकिन कभी-कभी वे अपनी रूचि से नहीं, बल्कि पैरेंट्स, रिश्तेदारों और दोस्तों की सलाह पर कोर्स का चयन कर लेते हैं।
आट्र्स में विकल्प
यदि पार्टी में जाना, जश्न मनाना अच्छा लगता है तो इसमें भी करियर बना सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट ग्लोबल लेबल पर तेजी से बढऩे वाला फील्ड है। इसमें डिग्री कोर्स और डिप्लोमा दोनों कर सकते हैं।
मैथ्स और बॉयो वालों के लिए विकल्प
नैनो टेक्नोलॉजी, स्पेस साइंस, एस्ट्रो फिजिक्स, एन्वॉयर्नमेंटल साइंस, माइक्रो बायोलॉजी, डेयरी साइंस, रोबोटिक साइंस समेत कई कोर्स शामिल है।
खेल में रूचि
किसी भी विषय से 12वीं के बाद खेल के क्षेत्र में भी भविष्य बनाया जा सकता है। जैसे-
-स्पोट्र्स साइकोलॉजी कन्सल्टेंट कोर्स
-स्पोट्र्स मेडिसिन कोर्स
-खेल पत्रकारिता
Related Posts
-स्पोट्र्स मैनेजमेंट
-स्पोट्र्स टीचर
-सेलिब्रिटी मैनेजर या पीआरओ
-फिटनेस एक्सपर्ट
बैचलर इन सोश्यल वर्क
-देशभर में एनजीओर का तेजी से विकास हो रहा है। विदेशी एनजीओ भारत में तेजी से अपना काम कर रहे हैं। सोश्यल वर्क कोर्स कर बेहतर कॅरियर बना सकते हैं।
टूरिज्म कोर्स
-हमारे देश या विदेशें में भी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काफी पैसे इन्वेस्ट किए जा रहे है। टूरिज्म क्षेत्र को बेहतर प्रोफेशनल्स की जरुरत है, जो इस फील्ड की चुनौतियों को समझता हो।
ऑडियो विजुअल मीडिया एंड एनिमेशन कोर्स
-यह करियर जर्नलिज्म, फिल्म इंडस्ट्री, ब्रांड प्रमोशन, फोटोग्राफी से जुड़ा हुआ है।
Comments are closed.