ट्रम्प ने क्यूबा समझौता भी रद्द किया l

ट्रंप ने ओबामा का क्यूबा समझौता ‘रद्द’ किया

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प लगातार ओबामा प्रशासन के द्वारा किये गए सभी समझौते को रद्द करने मे लगे है l इस की एक ताज़ा मिसाल ट्रम्प द्वारा क्यूबा समझौता रद्द कर दिया l क्यूबा अमेरिकी लोगो के एक समारोह मे कहा की अमेरिका साम्यवादी दमन पर छुप नहीं रहेगा l 

ट्रम्प ने क्यूबा पर सभी व्यापारिक सम्बन्ध एवं यात्राएं पर रोक लगा दि है l परन्तु वह राजनैयिक सम्बन्ध जारी रखेंगे l ट्रम्प ने कहा की अमेरिका क्यूबा का सम्बन्ध इस बात पर निर्भर करेगा की क्यूबा भविष्य में गणतंत्र और आर्थिक सुधार के लिया क्या कर रहा है l 

जुलाई 2015 में ओबामा ने 54 सालों बाद जो की 1961 के बाद बंद था अपने दूतावास दुबारा खोलने पर राजी हुआ l क्यूबा में कास्त्रो की अगुवाई मे हुए आन्दोलन के बाद से अपने अपने राजनैतिक सम्बन्ध तोड़ लिए थे l  

ओबामा ने 1959 बाद क्यूबा की यात्रा करने वाले पहले राष्ट्रपति है l 

 

 

 

Comments are closed.