नई दिल्ली,19 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में चुनावों के लिए अमेरिकी फंडिंग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि भारत के पास पर्याप्त धन है, फिर भी हम उन्हें 21 मिलियन डॉलर (लगभग 182 करोड़ रुपये) क्यों दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जो सबसे अधिक टैरिफ लगाते हैं, जिससे वहां व्यापार करना मुश्किल हो जाता है। ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए भी इस फंडिंग पर आपत्ति जताई।
इस घटनाक्रम ने भारत-अमेरिका संबंधों में नई बहस छेड़ दी है, जहां एक ओर अमेरिकी फंडिंग पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय चुनावी प्रक्रिया में विदेशी हस्तक्षेप के आरोपों की जांच की मांग की जा रही है।