जैगुवार लैंड रोवर-मुहैया कराएगी जीएसटी संबंधित फायदे

 

जैगुवार लैंड रोवर का स्थानीय स्तर पर बनाए गए नेम-प्लेट्स की कीमतों में 12 फीसदी तक की कमी का अनुमान है
कीमतों में कमी अलग-अलग मॉडलों के हिसाब से विभिन्न राज्यों के आधार पर तय होगी
कीमतों में अनुमानित कमी के बराबर के लाभ तत्काल प्रभाव से ग्राहकों तक पहुंचाए जाएंगे और सिर्फ चुनिंदा स्टॉक पर लागू होंगे

मुंबई, 31 मई, 2017ः जैगुवार लैंड रोवर ने आज बताया कि 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू होने पर कीमतों में 12 फीसदी तक की अनुमानित कमी होगी और कीमतों में यह कमी अलग-अलग मॉडल के मुताबिक विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होगी। परिणामस्वरूप कीमतों में कमी से मिलने वाले फायदों को वाहनों के चुनिंदा स्टॉक पर तत्काल प्रभाव से ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

रोहित सूरी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक, जैगुवार लैंड रोवर इंडिया ने कहा, ’’जीएसटी को लागू करना भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है जिससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को लाभ होगा बल्कि उम्मीद है कि इससे कर प्रणाली पहले के मुकाबले आसान और अधिक पारदर्षी बनेगी। भारत सरकार के इस प्रयास के समर्थन में और जैगुवार लैंड रोवर के कस्टमर फर्स्ट दर्षन के अंतर्गत पारदर्षी और भरोसेमंद होने के नाते हम कीमतों में होने वाली कमी से संबंधित फायदों को तत्काल अपने ग्राहकों तक पहुंचाने को लेकर बेहद खुष हैं।’’

जैगुवार लैंड रोवर फिलहाल भारत में पांच नेम-प्लेट्स का उत्पादन करती है-जिसमें तीन जैगुवार नेम-प्लेट्स, एक्सई, एक्सएफ और एक्सजेड और दो लैंड रोवर नेम प्लेट्स, डिस्कवरी स्पोर्ट और रेंज रोवर इवोक शामिल हैं। जैगुवार लैंड रोवर ने 1 जुलाई, 2017 को जीएसटी लागू होने की तारीख से पहले ही इन फायदों को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। ऐसे फायदे अलग-अलग राज्यों के मुताबिक होंगे और जैगुवार एक्सई पर 2 लाख से 5.7 लाख रुपये की श्रृंखला में होंगे और जैगुवार एक्सजे पर 4 लाख से 10.9 लाख रुपये तक होंगे। डिस्कवरी स्पोर्ट और रेंज रोवर इवोक जैसे लैंड रोवर मॉडलों पर ये फायदे 3.3 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये के बीच होंगे।

Comments are closed.