शुरू हो रहा ‘गंगा‘, हर सोमवार से शुक्रवार
28 जून 2017 को शाम 7.30 बजे ज़ी अनमोल पर नई प्राइम टाइम सीरीज ‘गंगा‘ शुरू हो रही है। यह एक बाल विधवा की प्रेरणादायी कहानी है। वह बेहद उत्साही और संघर्षशील है और जिंदगी को पूरी तरह से जीना चाहती है। वह अपने अधिकारों की रक्षा करने में विश्वास रखती है। गंगा का किरदार हमें नए युग के भारत की तस्वीर दिखाता है जो महत्वाकांशी और सहनशील है।
रुहाना सिंह इसमें गंगा की भूमिका निभा रही हैं जो एक तेज तर्रार लड़की है और जिंदगी के प्रति उत्साहित है। इस कहानी में दिखाया गया है कि एक उत्साही बाल विधवा को दुनिया किस नजरिए से देखती है। वह समाज के बरसों पुराने रीति-रिवाजों पर सवाल उठाएगी और अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करेगी। चाहे वे निरंजन चतुर्वेदी हो जो उनके रक्षक हैं और पिता समान हैं (हितेन तेजवानी) या फिर उनकी रुढि़वादी कांता दादी से उनका संबंध हो जिसे वरिष्ठ अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने निभाया है। गंगा सभी स्थिति को स्वीकार करके आगे बढ़ती है। गंगा अपनी मासूमियत, उत्साह और कभी हार न मानने वाली लगन से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है।
Comments are closed.