जडेजा के 600 इंटरनेशनल विकेट पूरे

नई दिल्ली, नागपुर वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। जडेजा के 3 विकेट से इंग्लिश टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

गुरुवार को हर्षित और जडेजा के नाम रिकॉर्ड लिस्ट में रहे। जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरे किए। वे 6000 रन और 600 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने। हर्षित तीनों फॉर्मॅट के डेब्यू पर 3-3 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय बने।

  •  में रवींद्र जडेजा 6 हजार रन और 600 विकेट लेने वाले छठे प्लेयर हैं। वे दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम की। डेनियल विटोरी और शाकिब अल हसन के बाद वे तीसरे स्पिनर हैं, जिन्होंने इस रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल किया। कपिल देव, वसीम अकरम और शॉन पोलाक भी ऐसा कर चुके हैं।
  • जोस बटलर ने भारत के खिलाफ 17 वनडे में बैटिंग की है। उन्होंने पहली बार फिफ्टी लगाई। बटलर ने 67 बॉल पर 54 रन बनाए।
  • रोहित शर्मा ने 2024-25 सीजन के सभी फॉर्मेट मिलाकर 16 इनिंग में बल्लेबाजी की। इनमें वे मात्र 10.37 की औसत से 166 रन बना सके।
  • इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ वनडे मैच खेले। 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

हर्षित तीनों फॉर्मेट के डेब्यू में 3-3 विकेट वाले इकलौते भारतीय हर्षित राणा एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने अपने तीनों फॉर्मेट के डेब्यू में 3-3 विकेट लिए हैं। उन्होंने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहां उन्होंने 48 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट उन्होंने डेब्यू किया था। उस मैच में हर्षित ने 33 रन देकर 3 विकेट निकाले थे। गुरुवार को हर्षित ने अपना वनडे डेब्यू किया। यहां भी उन्होंने 53 रन देकर 3 विकेट लिए।

जडेजा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरे हुए रवींद्र जडेजा भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पांचवें बॉलर हैं। उन्होंने पहले वनडे में 3 विकेट लिए। जडेजा के अब 352 मैचों में 600 विकेट हो गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव ने अपने करियर में 600+ विकेट लिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.