चार सहेलियों की तगड़ी केमिस्ट्री है ‘वीरे दी वेडिंग’

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ आज (1 जून) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वैसे तो दोस्ती पर बॉलीवुड में कई सारी फिल्में बनी हैं, लेकिन ‘वीरे दी वेडिंग’ में एंगल थोड़ा अलग है. यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें चार महिलाओं की दोस्ती के साथ-साथ, महिलाओं की समस्याओं को भी काफी बारीकी से दिखाया गया है.

चार दोस्तों की है कहानी
इस फिल्म में चार दोस्तों (सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया) को अपनी-अपनी जिंदगी से जूझते हुए दिखलाया गया है. फिल्म में उनकी अपनी परेशानियों से उनके दिल को टूटते हुए दिखाया गया है. ये चारों दोस्त अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती हैं और बिना किसी से डरे बेबाक होकर अपनी बात सबके सामने रखती हैं. चारों आपस में सेक्स और ऑर्गज्म की भी बातें करती हैं. यहां तक की वे अपने हालातों पर भी हंसती हैं.

 

Comments are closed.