घायल हो गए ‘सेठजी’ के अविनाश कुमार!

एक्शन दृश्य के दौरान घायल हो गए
‘सेठजी’ के अविनाश कुमार!

ज़ी टीवी के ताजा प्राइमटाइम शो ‘सेठजी’ में युवा पहलवान बाजीराव का रोल निभा रहे हैंडसम अविनाश कुमार बेहद पेशेवर एक्टर साबित हो रहे हैं। अपने किरदार के लिए उन्होंने अपने व्यक्तित्व में जबर्दस्त बदलाव किया है और वे एक दुबले-पतले लड़के से एक मजबूत कदकाठी वाले पहलवान में तब्दील हो गए हैं। हाल ही में इस शो के एक एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट आ गई और उनका लिगामेंट जख्मी हो गया। इसके बावजूद अविनाश ने कुछ मेडिकल केयर लेने के बाद अपनी शूटिंग जारी रखी और एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली। इस एक्टर की लगन देखकर शो के सभी कलाकार एवं सदस्य बेहद प्रभावित हुए।
इस घटना के बारे में अविनाश कुमार ने बताया, ‘‘यह एक बेहद इंटेंस सीन था, जहां मुझे कुश्ती के मैदान से पहाड़ों की तरफ दौड़ लगानी थी और वहां से सेठजी के घर तक। यह रास्ता काफी उबड़-खाबड़ था, जिस पर बहुत से कंकड़-पत्थर बिखरे हुए थे। इतना ही नहीं सड़क की सतह भी गीली थी और मुझे नंगे पांव दौड़ना था। मुझे बहुत आक्रामक मुद्रा में तेज दौड़ना था। शायद मैं इस सीन में इतना खो गया कि मेरी एड़ी मुड़ गई और मैं नीचे गिर गया। क्रू मेंबर्स फौरन मुझे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने मेरी जांच करने के बाद बताया कि मेरे लिगामेंट में चोट आ गई है। चूंकि यह सीन बहुत जरूरी था और इसका पूरा सेट-अप तैयार था इसलिए मैंने पेनकिलर्स लेकर पहले यह सीक्वेंस पूरा करने का फैसला किया। इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं लेकिन इसकी वजह से हमें काम नहीं रोकना चाहिए। इसे ठीक होने में कुछ वक्त लगेगा लेकिन फिलहाल मैं वर्कआउट करने और शरीर पर ज्यादा जोर देने से बच रहा हूं।’’
हम भी यही कामना करते हैं कि अविनाश जल्दी अच्छे हो जाएं! इस शो के आने वाले एपिसोड्स में हम देखेंगे कि सेठजी (गुरदीप कोहली) को प्रगति (रुम्मन अहमद) का सेलफोन इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ता है, ताकि वे बाजी के बारे में जान सकें और उसे नागेश (अमोल बावडेकर) के चंगुल के बचा सकें। सेठजी को टेक्नोलॉजी का यह फायदा नजर आता है और वे प्रगति की मदद के लिए उसकी सराहना करती हैं। क्या यह घटना सेठजी और प्रगति को करीब लाएगा? क्या इससे इन दोनों के बीच का फासला दूर होगा?

Comments are closed.