आज एक साल मे दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी ने गौ भक्ति के नाम पर की जा रही हिंसा की कड़ी निंदा की है l उन हो ने गुजरात के साबरमती आश्रम के गोशाला मे आज कह की देश मे गौ भक्ति को नाम बार देश भर मे हो रही हिंसा बर्दास्त नहीं की जाएगी और उन पर कड़ी करवाई की जाएगी l उन होने कहा की जो भी ऐसी हिंसा कर के देश मे अराजकता फैला रहे है उन से कड़ाई से निपटा जायेगा l
देश मे कुछ लोग गौ भक्ति और गौ हिंसा के नाम पर अपनी दुकान चला रहे है , उन को भी मोदी ने कड़ी चेतावनी दी
मोदी ने कहा की जिस देश मे मछली , चींटी , कुत्ता और सभी जानवरों को दाना देनी की प्रथा हो वह हत्या और वो भी गाय के नाम पर कहा तक उचित है l
Comments are closed.