‘गुरुवे नम :’ महोत्सव मध्यप्रदेश के सभी कॉलेजों में मनाया जायेगा l

भोपला : मध्यप्रदेश के सभी कॉलेजों मे 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ‘गुरुवे नम :’ महोत्सव मनाया जायेगा l सभी छात्रों को अपने गौरवशाली अतीत से जोडने उस का स्मरण करने , नैतिक मूल्यों को जगाने एवं विदेशी संस्कृति के बढते प्रभाव को देखते हुए अपनी संस्कृति से जोडने के लिए ऐसा निर्णय लिया गया है l इस कार्यकर्म का एक और मकसद है की शिष्य अपने गुरु को सम्मान दी उन को जाने और उन से जुडे l

मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यकर्म का आयोजन बडे ही भब्य रूप से किया जायेगा और इस की तैयारी बहुत ही ब्यापक रूप से की जा रही है l  इस प्रोग्राम का आयोजन प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों मे एक साथ 11 बजे आयोजित किया जय्र्गा l इस कार्यकर्म मे सभी छात्र अपने गुरुओं का सम्मान करेंगे l इस कार्यकर्म मे बहुत से अतिथि को इस विषय पर अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जायेगा l 

 

 

Comments are closed.