1. बालों का तेजी से बढ़ना
एक मुठ्ठी गुड़हल के फूल और पत्तियों को नारियल तेल में उबालकर ठंडा करें। फिर इससे अपने सिर में मालिश करें। ऐसा करने से आपके बाल गिरने की समस्या दूर होगी और बाल तेजी से बढ़ेंगे। इसके अलावा बालों का रंग भी काला बना रहेगा।
2. डैंड्रफ करें दूर
गुड़हल की पत्तियों को नींबू के रस और मेहंदी के साथ मिलाकर लगाएं। यह आपके बालों के लिए प्राकृतिक कंडीशनर का काम करेगा। ऐसा करने से आपको बालों में हो रही डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है।
3. दो मुंहे बालों से निजात
गुड़हल के फूलों का रस चावल के माढ़ में मिलाकर लगाने से आपको दो मुंहे बालों से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा गुड़हल की पत्तियों को मेहंदी के साथ पीसकर लगाएं, इसके प्रयोग से आपके बालों में ड्राइनेस नहीं होगी।
4. सिर की खुजली से राहत
गुड़हल के फूलों से तैयार तेल को अपने स्कैल्प पर लगाएं, ऐसा करने से आपके सिर में हो रही खुजली से आपको राहत मिलेगी।
5. बालों में चमक के लिए
नारियल या तिल के तेल में ताजे गुड़हल के फूलों की पंखुड़ियों का रस मिलाकर पका लें और ठंडा होने पर इस तेल को उंगलियों से बालों की जड़ों में मालिश करते हुए लगाएं, ऐसा करने से आपके बालों में चमक आ जाएगी।
Comments are closed.