केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा- वक्त आ गया है पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाए

नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान को कठोर संदेश देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने इस हमले को दुर्भाग्यपूर्ण और भारत की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बताया। आठवले ने कहा कि टूरिस्टों को निशाना बनाकर इस प्रकार की घटना पहली बार देखने को मिली है, जो अत्यंत गंभीर और दुखद है। रामदास आठवले ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देता आया है। उसने बार-बार घुसपैठियों के जरिए भारत की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की है। यह हमला एक बार फिर यह साबित करता है कि पाकिस्तान की नीयत कभी साफ नहीं रही। अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाए, सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं, बल्कि निर्णायक युद्ध के जरिए पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए और पीओके वापस लिया जाए।
आठवले ने इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गंभीरता की सराहना की और कहा कि पीएम मोदी ने अपने सऊदी अरब दौरे को बीच में छोड़कर देश लौटने का निर्णय लिया, जो इस घटना के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी जांच प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।
आठवले ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में शांति का माहौल बना था, लेकिन इस तरह का हमला दर्शाता है कि पाकिस्तान अब भी कश्मीर को अशांत करने की साजिशों से बाज नहीं आ रहा है। इस बार आतंकियों ने पर्यटकों से नाम पूछकर, धर्म के आधार पर हत्या की, जो न केवल मानवता के खिलाफ है, बल्कि भारत की एकता पर भी हमला है।
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी दल इस संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं, जबकि इस समय पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। शहीद हुए जवानों और नागरिकों का अपमान करने के बजाय विपक्ष को सरकार का समर्थन करना चाहिए।
आठवले ने अंत में कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना पर कड़ा और निर्णायक कदम उठाएंगे और पाकिस्तान को ऐसा जवाब मिलेगा, जिसे वह हमेशा याद रखेगा।

Comments are closed.