केंद्रीय मंत्री पर स्मृति ईरानी चुडियां फेका l

राजनीती कब कौन शा रूप लेगी, कहा लेगी और कौन उस का शिकार होगा यह कोई नहीं जानता l इस बार इसका सिकार हुए है ,केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी पर चूड़ियां फेंकने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि चुनाव गुजरात में आ रहे हैंए इसलिए इस तरह के करतबों की मुझे अपेक्षा है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि श्पुरुष को भेजा है महिला पर आक्रमण करने के लिएए कांग्रेस की वो स्ट्रेटजी थोड़ी गलत हैश्।
दरअसल स्मृति ईरानी मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर गुजरात पहुंची थीं। इस वक्त सरकार के मंत्री देश भर में घूमकर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। इसी दौरान गुजरात के अमरेली शहर में एक कार्यक्रम को संबोधित करने स्मृति ईरानी भी पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बीच में एक शख्स उठकर कर्ज माफी की मांग करने लगा। अपनी मांग को दोहराते हुए उसने स्मृति ईरानी पर चूडियां भी फेकीं। इस शख्स का नाम केतन कासवाला है। कासवाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि केतन कासवाला को बाद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुद पुलिस को निर्देश देते हुए रिहा करा दिया। स्मृति ने पुलिस से ये भी कहा कि कासवाला को कार्यक्रम में हिस्सा लेने दिया जाए और अगर वह चूड़ियां फेंक रहा है तो उसे वो भी करने दिया जाए। स्मृति ईरानी ने पुलिसवालों से कहा कि जो चूड़ियां ये मुझपर फेंक रहा है मैं उसे बटोरकर इसकी पत्नी को उपहार के तौर पर भेज दूंगी।

Comments are closed.