जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग मे आज तेज आंधी आने से गुलमर्ग गोंदोला रोपवे पर पेड गिर जाने से केबल कार निचे गिर गया l उस वक़्त कार मे सवार सात लोगो की मौत हो गई l इसमें दिल्ली के एक ही परिवार के चार लोगो सहित सात लोगों की मौत हो गई l
पुलिस ने बताया की अभी और भी पर्यटक फसे है जिन को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है l इस हादसे मे एक गाइड की भी मौत हो गई l
इस हादसे में एक स्थानीय गाइड की भी मौत हो गई है। आंधी इतनी तेज़ थी की पेड़ जड़ से उखड गए और रोपवे [पर पेड़ गिर गए और यह हादसा हो गया l
Comments are closed.