कश्मीर : आज आतंकी बुरहान बानी की बरषी है जिस कारण आज अमरनाथ यात्रा को भी रोक दिया गया है l मिली खबरों के अनुसार आज सुबह तडके बन्दीपुर के हाजिन इलाके मे कुछ आतंकियों ने सेना कैंप पर हमला कर दिया l इस हमले मे सेना के 3 जवानों के घायल होने की सुचना मिली है l अभी और सुचना का इंतज़ार है l
आज के दिन ही एक साल पहले बुरहान का सेना ने इनकाउंटर कर दिया था , तब से कश्मीर का माहौल अशांत है l अभी दो दिन पहले ही सेना ने 4 आतंकियों को मर गिराया था l
Comments are closed.