ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से हुए शामिल सीएम डॉ मोहन यादव

इंदौर

मध्य प्रदेश  के इंदौर में ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव वर्चुअली रूप से जुड़े। मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री ने नगर निगमों की जमकर तारीफ की।

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव वर्चुअली जुड़े और इंदौर नगर निगम की उपलब्धियों को लेकर बधाई दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी वर्चुअल जुड़े। मुख्यमंत्री ने इंदौर की स्वच्छता में लगातार सातवीं बार शीर्ष स्थान हासिल करने की सराहना करते हुए कहा कि नगर निगमों की भूमिका सिर्फ प्रशासन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र को भी मजबूत करता है। उन्होंने जनकल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया गया, जिसमें 93% उपलब्धि हासिल हुई।

मंत्री कैलाश ने कहा- आत्मनिर्भर नगर निगम बनें
कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वर्चुअली संबोधित किया और नगर निगमों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों को अपने आय स्रोत विकसित करने चाहिए ताकि वे स्वतंत्र रूप से विकास कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि हम हमेशा अधिकारों की बात करते हैं, लेकिन हमें यह भी सोचना होगा कि आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बनें। नगर निगम को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम करना चाहिए।

मंत्री कैलाश ने यह भी कहा कि टैक्स को सही तरीके से लागू किया जाए और जनता की भागीदारी को बढ़ावा दिया जाए। विजयवर्गीय ने इंदौर की जनभागीदारी मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि जब लोग खुद किसी योजना में सहभागी बनते हैं तो उसका असर भी अधिक दिखता है। उन्होंने कहा कि अगर मोहल्ले के लोग किसी संसाधन को अपनी जिम्मेदारी मानते हैं, तो उसकी देखरेख भी अच्छे से होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.