ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली,28 मार्च। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में गुरुवार को भाषण के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने बंगाल में हुई हिंसा, आरजी कर कॉलेज रेप-मर्डर केस और संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर सवाल उठाए।

ममता ने कहा- आप जानते हैं कि यह मामला अदालत में है और ये केस हमारे हाथ में नहीं है, बल्कि केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है।

प्रदर्शनकारी छात्रों के शांत न होने पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘यहां राजनीति मत करो, यह राजनीति का मंच नहीं है। मेरे राज्य में आओ और मेरे साथ राजनीति करो।’

प्रदर्शनकारियों के हंगामे की वजह से ममता को भाषण रोकना पड़ा। यह विरोध स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI-UK) ने किया है। छात्र संगठन ने कहा कि हम ममता बनर्जी के झूठे दावों का विरोध कर रहे थे।

घटना का वीडियो भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया X पर शेयर किया। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शनकारी बंगाली हिंदू समुदाय से थे।

भाजपा ने इस घटना को ‘बंगाल के लिए शर्मिंदगी’ बताया है। पार्टी का कहना है कि विदेश में रहने वाले बंगाली हिंदू भी ममता को मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने बंगाल की विरासत को नष्ट कर दिया है।

1. ममता बोलीं- भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था नहीं बनेगा इवेंट के दौरान होस्ट ने ममता बनर्जी से पूछा कि क्या भारत 2060 तक विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इस पर ममता बनर्जी ने असहमति जताई और कहा, ‘मैं इससे अलग राय रखती हूं।’

2. विभाजन करना बेहद आसान: एकता बनाए रखना एक कठिन काम है, लेकिन लोगों को विभाजित करने में बस एक पल लगता है। जब मैं कुर्सी पर होती हूं तो मैं समाज को विभाजित नहीं कर सकती। मुझे कमजोर वर्गों और गरीबों का ख्याल रखना होता है। हमें उनके लिए कड़ी मेहनत करनी होती है।

3. हमारे राज्य के लोगों को एक-दूसरे से प्यार है: हमारे राज्य में लगभग 11 करोड़ लोग हैं, एक बड़े देश की तरह। हमारी खूबसूरती इसमें है कि हमारे 33% से ज्यादा लोग अल्पसंख्यक समुदाय मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, नेपाली और गोरखा हैं। बंगाल में लगभग 6% आदिवासी हैं और 23% अनुसूचित जाति के हैं। हर जाति, पंथ और धर्म के लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए ममता बनर्जी को रॉयल बंगाल टाइगर बताया। पार्टी ने कहा कि वह डगमगाती नहीं, वह पीछे नहीं हटतीं। जितना उन्हें परेशान किया जाता है, उतना ही वे गरजती हैं।

Comments are closed.