एयरटेल की फ्रीचार्ज में दिलचस्पी l

दूरसंचार की एक नंबर कंपनी एयरटेल की नज़र फ्रीचार्ज को खरीदने पर है l हलाकि एयरटेल के पास अपना खुद का भुगतान बैंक है परन्तु उस की नज़र फ्रीचार्ज के 2 करोड ग्राहकों पर है l फ्रीचार्ज अभी ऑनलाइन कंपनी स्नेपडील की सहयोगी कंपनी है l कुछ दिन पहले paytm ने भी इस को खरीदने मे दिलचसी दिखाई थी परन्तु वह सौदा नहीं हो सका 

फ्रीचार्ज के संस्थापक कुनाल साह और संदीप टंडन थे जिन्होने 2010 मे इस की सुरुवात की थी l स्नेपडील ने इस को 2015 मे 40 करोड डॉलर मे ख़रीदा था l परन्तु वर्तमान मे फ्रीचार्ज वॉलेट घाटे मे चल रहा है और स्नेपडील इस से अपना पीछा छुड़ाने मे लगी है l अभी इस सौदे की अधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है और दोनों कंपनी अभी कुछ साफ़ नहीं कर रही l मिली जानकारी के अनुसार अगर सौदा होता है तो इस की कीमत 10 करोड डॉलर हो सकती है l 

 

Comments are closed.