इंदौर, 26 फ़रवरी 2019: माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इंदौर के कक्षा ११वीं के छात्रों ने कक्षा १२वीं के 2018 बैच के छात्रों को विदाई देने के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया । जिसे स्पैनिश भाषा के ‘हस्ता ला विस्टा’ शीर्षक दिया। जिसका अर्थ है ‘अलविदा’। इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ वर्ग छात्र एवं कनिष्ठ वर्ग छात्रों ने एक साथ मिलकर खूब मस्ती की।
विद्यालयीन कनिष्ठ वर्ग के छात्रों ने अत्यंत गर्मजोशी के साथ वरिष्ठ वर्ग के छात्रों का स्वागत पुष्पवर्षा द्वारा किया। कार्यक्रम का आरंभ रंगारंग कार्यक्रम से किया गया, जिसमें १२वीं के छात्रों के साथ-साथ शिक्षक वर्ग ने भी गीत गाकर अपना योगदान दिया तत्पश्चात कनिष्ठ वर्ग के छात्रों द्वारा भावनात्मक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कक्षा 12 के छात्रों ने अपनी यादें साझा की जिससे एक पल के लिए सभा में मौजूद सभी लोग दुखी हो गए। वरिष्ठ वर्ग छात्रों को विभिन्न खिताबों से सम्मानित किया गया और वर्ष के सबसे होनहार ‘सुश्री’ एवं ‘श्री’ की उपाधि अंजलि जैन एवं हर्षवर्धन कासट को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सुश्री नीरू नय्यर (क्षेत्रीय विद्यालयीन निर्देशिका, ज़ी लर्न) ने अपने भाषण में छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उनसे अपने जीवन में आगे बढ़ने का आग्रह किया। विद्यालयीन सी.ई.ओ. श्री. रूपेश वर्मा ने छात्रों को उनके सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। विद्यालयीन उप प्रधानाचार्या सुश्री. नलिनी चौहान द्वारा प्रेरक भाषण दिया गया।
अंत में वरिष्ठ वर्ग के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
Comments are closed.