एचडीएफसी बैंक पुरे भारत में आयोजित करेगा जीएसटी वर्कशॉप

एचडीएफसी बैंक पुरे भारत में आयोजित करेगा जीएसटी वर्कशॉप

 300 से ज्यादा शहरों और नगरों में आयोजित होगी 500 से अधिक वर्कशॉप
 देश में आने वाले बदलाव में व्यापारियों और व्यवसायियोंकी करेगी सहायता

मुंबई ;  एचडीएफसी बैंक लिमिटेड पुरे देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स के ऊपर जागरूकता वर्कशॉप आयोजित करने वाला है  यह वर्कशॉप व्यापारियों और व्यवसायियों की 1 जुलाई 2017 से लागू होने वाले GST से अप्रत्यक्ष कर में बदलाव आने पर शिक्षित करेगा आने वाले समय में 300 से ज्यादा शहरों और नगरों में 500 से अधिक वर्कशॉप आयोजित की जाएगी द्य

जीएसटी को राष्ट्रीय स्तर पर वस्तुओं के निर्माणए बिक्री और उपभोग के साथ-साथ सेवाओं पर एक व्यापक अप्रत्यक्ष कर का प्रस्ताव है  जीएसटी का परिचय भारत को एक एकीकृत बाज़ार बना देगा और केंद्रीय और साथ ही राज्य सरकारों द्वारा उत्पाद और सेवाओं पर लगाए गए सभी अप्रत्यक्ष करों को बदल देगा।

इस पहल के अंतर्गत एचडीएफसी बैंक व्यापारियों और व्यवसायियों को निम्लिखित क्षेत्रों में शिक्षित करेगा रू
ऽ परिचय और लाभ
ऽ पंजीकरण की प्रक्रिया
ऽ कार्यशैली और केस स्टडी

श्री नविन पूरीए कंट्री हेड  ब्रांच बैंकिंग  एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने कहा से भारत ळैज् के माध्यम से एक देश  एक कर की ओर आगे बढ़ रहा है तो एक सामाजित ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक होने के नाते हमें ख़ुशी है कि हम व्यावसायिक समुदाय को ळैज् के लाभ और प्रक्रिया के बारे में शिक्षित कर रहे है , 300 से ज्यादा शहरों और नगरों में आयोजित होने वाली इस वर्कशॉप में श्रोताओं को GST के बारे में गहराई से समझाया जायेगा और साथ ही कार्यशैली और केस स्टडी से भी अवगत करवाया जायेगा

Comments are closed.