इस्लामिक स्टेट ने कल इराक की ऐतिहासिक मस्जिद अल नूरी को विस्फोट कर उड़ा दिया l यह मस्जिद इराक की ऐतिहासिक धरोहर थी यहाँ पर एक झुकी हुए मीनार और उस के साथ लगी मस्जिद दोनों को आतंकी ने उड़ा दिया l
इसी मस्जिद मे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का मुखिया बगदादी 2014 मे दिखा था l आईएस का शीर्ष कमांडर अब्दुलमीर ने कहा की हमारे जेहादी पुराने शाहर तक घुस गई है और वो अन्दर ठिकानो की तरफ बढ़ रहे है l और जब वो नूरी मस्जिद के 50 मीटर के अन्दर मे घुसे गए तो आईएस ने नूरी मस्जिद और हदबा को उड़ा कर एक और अपराध कर दिया l
इराकी सेना ने कुछ दिन पहले से ही आईएस के खिलाफ करवाए शुरु की थी और पिछले चार दिनों से मोसुल शाहर पर कब्जे की लड़ाई शुरु कर दि है l
Comments are closed.