इंदौर में ई-रिक्शा, शोरूम का भव्य शुभारंभ

इंदौर में ई-रिक्शा, शोरूम का भव्य शुभारंभ

अब प्रकृति प्रेमियों के लिए प्रदूषण मुक्त सवारी तथा रिक्शा चालकों को वाजिब दाम पर
ई-रिक्शा आसानी से उपलब्ध होगें

इंदौर: इंदौर की शान में आज एक और नया अध्याय जुड़ गया हैं। देवास नाका पर ई-रिक्शा के नए शोरूम का उद्घाटन सांवेर विधायक राजेश सोनकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर शोरूम के संचालक तिलकेश भाटिया, मोहित कुमार और अनुज जैन के साथ मनी4ड्राइव के डायरेक्टर सौरभ खंडेलवाल भी उपस्थित थे। 6-गुलाब बाग, साई जानकी, हॉस्पिटल के पास, मेट्रो के सामने, रिंग रोड, देवास नाका पर स्थित ई-रिक्शा का यह शोरूम इंदौर शहर को प्रदूषण मुक्त करने का एक प्रयास हैं।

इस अवसर पर विधायक राजेश सोनकर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, स्वच्छता मे  नंबर एक हमारा शहर प्रदूषण मुक्त भी होगा। यह शोरूम इसी दिशा में एक कदम हैं। भारत सरकार वर्ष 2022 तक 100 जीडब्ल्यू सोलर एनर्जी का लक्ष्य रखती है ताकि ई-रिक्शा की विश्वसनीयता और उपयोगिता बढ़े। मैं इंदौर के रिक्शा चालकों तथा मेहनतकश लोगों से निवेदन करता हूँ, कि ई-रिक्शा से शहर को प्रदूषण मुक्त कर जीवन को सुंदर बनाएं।

ई-रिक्शा शोरूम के संचालक तिलकेश भाटिया, मोहित कुमार और अनुज जैन ने बताया कि, ई-रिक्शा प्रदूषण मुक्त है, क्योंकि इसे शिक्षित इंजीनियरों की देखभाल में बनाया गया हैं। इसके साथ ही इसे खरीदने वाले ग्राहकों के लिए, रिक्शा की कीमत कम करने के लिए मनी4ड्राइव कंपनी को साथ लिया हैं। जो इन रिक्शा पर विज्ञापन लगाएंगे और सभी रिक्शा का बीमा मुफ्त करवाएंगे। इंदौर में उन लोगों के लिए यह एक सुनहरा अवसर हैं, जो कम निवेश में अधिक कमाई करना चाहते हैं।

मनी4ड्राइव के डायरेक्टर सौरव खंडेलवाल ने बताया कि, हम निम्न आय वर्ग के लोगो को कम बयाज पर लोन उपलब्ध करवाने के साथ ही देश में प्रदूषण का स्तर कम करना चाहते हैं। हम इन ई-रिक्शा को विज्ञापन के लिए उपयोग करने के साथ सभी रिक्शा पर मुफ्त बीमा प्रदान करेंगे तथा इन विज्ञापनों के रख रखाव का भी पूरा ध्यान रखेंगे। इंदौर की जनता के लिए ई-रिक्शा समय के साथ चलने की सुविधा का नाम हैं। इसकी सवारी करने वाले लोग शहर को प्रदुषण मुक्त बनाने में सहायक होंगे तथा निम्न आय वर्ग के लोगो के जीवन यापन में सहयोगी बन सकेंगे ।

 

Comments are closed.