इंदौर फिर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, लगातार तीसरी बार मिला यह सम्मान

न्यूज डेस्क:  भारत सरकार द्वारा कराया गया स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में एक बार फिर इंदौर नगर निगम देश का सिरमौर बन गया है । लगातार तीसरी बार है जब इंदौर को यह पुरस्कार मिला है । मेयर मालिनी गौड़ , नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह और नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से यह अवॉर्ड ग्रहण किया । साथ ही इंदौर अब फाइव स्टार रेटिंग वाली सिटी बन गया है ।

 

 इंदौर को इस पुरस्कार के अलावा दो और अवार्ड मिले हैं । एक है फाइव स्टार रेटिंग और तीसरा इनोवेटिव श्रेणी का। यह अवॉर्ड इंदौर में आयोजित सैयदना साहब के वाइस के कार्यक्रम के दौरान गार वेज फ्री आयोजन के लिए मिला है ।

Comments are closed.