आरएसएस की वरिष्ठ कार्यकर्ता चित्रा अग्रवाल को श्रद्धांजलि; शोकसभा में कई प्रमुख हस्तियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,4 अप्रैल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वरिष्ठ कार्यकर्ता और प्रख्यात समाजसेविका चित्रा अग्रवाल को एक श्रद्धांजलि सभा में भावभीनी विदाई दी गई। यह सभा 2 अप्रैल को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जाजू, वैज्ञानिक सर्वेश मित्तल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार, एनडीबीए के पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता जगदीप वत्स, विश्व सनातन हिन्दू संघ के अध्यक्ष बॉबी परीक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सुनील भराला, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, संस्कार भारती के अनुपम भटनागर, राष्ट्रवादी कवि गजेन्द्र सोलंकी, वरिष्ठ पत्रकार कुमार राकेश, अभिनेत्री ईशा गुप्ता, कवयित्री और समाजसेविका रेखा गुप्ता, एवं समाजसेवी रूपा गुप्ता समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। दिल्ली सहित कई राज्यों से आई विभूतियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोकसभा में वक्ताओं ने चित्रा अग्रवाल के सामाजिक योगदान और समर्पित जीवन यात्रा को याद किया। मेरठ से लेकर दिल्ली तक के उनके जीवन संघर्ष और आरएसएस के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को उपस्थित जनों ने सराहा। सभी ने एक स्वर में कहा कि उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
इस अवसर पर चित्रा अग्रवाल की सुपुत्री और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रोचिका अग्रवाल को सभी ने भावनात्मक समर्थन दिया और विश्वास जताया कि वह अपनी मां की विरासत को आगे बढ़ाते हुए सेवा के पथ पर अग्रसर रहेंगी। रोचिका अग्रवाल के साथ उनकी बहन श्रुति अग्रवाल और अन्य पारिवारिक सदस्यों ने भी चित्रा जी को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का समापन दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और सामूहिक गायत्री मंत्र के पाठ के साथ किया गया। यह सभा चित्रा अग्रवाल के सामाजिक समर्पण और संस्कारों को सच्ची श्रद्धांजलि थी।
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Comments are closed.